कभी सोचा है…
ज़िंदगी का असली सुख दौलत में नहीं,
बल्कि उन चेहरों में है
जो तुम्हें देख कर मुस्कुरा देते हैं।
कभी आज़मा के देखो…
थोड़ा वक्त किसी अपने को दे दो,
वो लम्हा तुम्हारी ज़िंदगी की
सबसे हसीन याद बन जाएगा।
रिश्ते ख़ुशबू की तरह होते हैं,
ना दिखते हैं, ना पकड़े जाते हैं,
बस महसूस किए जाते हैं…
और दिल में हमेशा बस जाते हैं।
इसलिए…
ज़िंदगी जीना है तो
प्यार बाँटो, भरोसा रखो,
क्योंकि यही है वो दौलत
जो कभी ख़त्म नहीं होती।
ज़िंदगी का असली सुख दौलत में नहीं,
बल्कि उन चेहरों में है
जो तुम्हें देख कर मुस्कुरा देते हैं।
कभी आज़मा के देखो…
थोड़ा वक्त किसी अपने को दे दो,
वो लम्हा तुम्हारी ज़िंदगी की
सबसे हसीन याद बन जाएगा।
रिश्ते ख़ुशबू की तरह होते हैं,
ना दिखते हैं, ना पकड़े जाते हैं,
बस महसूस किए जाते हैं…
और दिल में हमेशा बस जाते हैं।
इसलिए…
ज़िंदगी जीना है तो
प्यार बाँटो, भरोसा रखो,
क्योंकि यही है वो दौलत
जो कभी ख़त्म नहीं होती।
