• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

मुझे मेरी कविता से मिलना है...

कविताओ की हर सारंपे जिकर हो उसकी
हर शब्दो शब्दो में फिकर हो उसकी
खो न जाए कहीं उन पन्नो के कोने में भाव उसकी
गुनगुना ना पढे विन राग उसकी

माना दिल की आवाज हे कविता
सब्दो की भाव हे कविता
कवि रोती कभी हस्ती
कभी मन की तरंग के साथ हैं कविता

हर तरंग को चलने दो
ऐसे न रोको उनको भी
सब्दो के संग मचलने दो
कभी विखर्ने तो कभी
इसकी भी थोडा सम्हाल्ने दो
शब्दों के तरंग से ही
मन ने उमंग लहराते हैं,
कुछ खिल उठते हैं तो
कुछ यूं ही बिखर जाते हैं।

पर बिखर के भी संभालना है
शब्दों को नए रूप में जोड़ना है।
 
❤️
मुझे मेरी कविता से मिलना है...
वो कई दिनों से खेल रही है
मेरे साथ
आंख मिचौली...
उसे पता है
आंख मिचौली मेरा पसंदीदा खेल नहीं है
आंखों को ढंक देना
कि कुछ दिखे ना
सब अंधेरा हो जाए
ये डराता है मुझे
वो मेरे साथ भाग दौड़ खेल के भी जीत सकती है
मैं कोशिश कर सकता हूं
पकड़ने की उसे
पर वो दिखती तो रहनी ही चाहिए मुझे
मैं उसे देख ही न पाऊं
वो ओझल रहे मेरी आंखों से
ये उसकी कोई चालाकी तो नहीं
क्यों न मै नाराज़ हो जाऊं उससे
मनाने तो आयेगी ही
तब पकड़ कर उसे

मैं खत्म कर दूंगा ये खेल।
 
Nice
शब्दों के तरंग से ही
मन ने उमंग लहराते हैं,
कुछ खिल उठते हैं तो
कुछ यूं ही बिखर जाते हैं।

पर बिखर के भी संभालना है
शब्दों को नए रूप में जोड़ना है।
 
कविताओ की हर सारंपे जिकर हो उसकी
हर शब्दो शब्दो में फिकर हो उसकी
खो न जाए कहीं उन पन्नो के कोने में भाव उसकी
गुनगुना ना पढे विन राग उसकी

माना दिल की आवाज हे कविता
सब्दो की भाव हे कविता
कवि रोती कभी हस्ती
कभी मन की तरंग के साथ हैं कविता

हर तरंग को चलने दो
ऐसे न रोको उनको भी
सब्दो के संग मचलने दो
कभी विखर्ने तो कभी
इसकी भी थोडा सम्हाल्ने दो
Wow
 
Kavita, chahti to khel bhi skti hai
Khel, tumhre sang Bhag Daud ka...

Chuna, usne yeh khel hai
Sirf ak najuk chuuvann ka..
Aankh mich tumhri wo hath rkh
Roshan kar jaayein ashaas Dil ka...
Chalaki hoti nahi mumkin
Jab swaal ho man ke zazbaaton ka...
Mnane aayegi to maan jaana
Yun na kar dena kahin khel khatam,
Dur jab dekhoge khi tum
Man ke chaho kono mai milega yahi anjumm

Milega yahi anjumm...!!!
Nice ✨
 
आप कविता तो वो शब्द की भावो होगी
आप की प्यार की पेडोकी छाओं होगी

उस पेड़ कि पत्तो को गिरने मत देना
बैरी हवाओ के तरंग से हिलने मत देना

ये चाहत की आसमानी जो धूप हैं
कभी सितल तो कभी जली रूप हैं
इन सब से उनको बचान हैं जो
रुठे उन कविताओं को भी हासान हैं

खामोसी में शब्द विखर पढी हैं
न जाने किस की तीर से वो ढली हैं
अब उन जखम पे मलहम लगानी हैं
हाँ आप को फिर से खुद को बैध(dr) बनाउनी हैं

सारा जहां खेल रहा हे ख्वाँबो की होली
बताओ फिर क्यों न खेले वो आखो में चोली
:nerdy:
...... ...................
❤️
 
Top