कि तेरी चाहत में बेकरार रहता था
हां फिर मैं तो तेरे प्यार में रहता था
तेरे जाने के बाद समझ आई ये बात
जिंदगी के किस इंतज़ार में रहता था
कि तेरे जाने के बाद एक कंकर नहीं चाहिए
जिंदगी को गले लगाने अब शंकर भी नहीं चाहिए
अगर एक दिन शंकर मिल भी गये तो जानूंगा क्या
तेरे सिवा कुछ और उनसे मांगूंगा ही क्या
हां फिर मैं तो तेरे प्यार में रहता था
तेरे जाने के बाद समझ आई ये बात
जिंदगी के किस इंतज़ार में रहता था
कि तेरे जाने के बाद एक कंकर नहीं चाहिए
जिंदगी को गले लगाने अब शंकर भी नहीं चाहिए
अगर एक दिन शंकर मिल भी गये तो जानूंगा क्या
तेरे सिवा कुछ और उनसे मांगूंगा ही क्या
Last edited: