maturemumbaikar
Wellknown Ace
क्यूँ सोचता हूँ तेरे बारे में हर पल,
दिल की धड़कन में बसी है तू हर पल।
तेरी यादों का सिलसिला न रुके कभी,
इश्क़ की महफ़िल सजाए तू हर पल।
रातें कटती हैं तेरी बातें याद आके,
सपनों में तू आ जाती है चुपके-चुपके।
आँखें बंद कर लूँ तो भी न भूल पाऊँ,
तेरा चेहरा मन में बस जाए हर जगह।
दिल की धड़कन में बसी है तू हर पल।
तेरी यादों का सिलसिला न रुके कभी,
इश्क़ की महफ़िल सजाए तू हर पल।
रातें कटती हैं तेरी बातें याद आके,
सपनों में तू आ जाती है चुपके-चुपके।
आँखें बंद कर लूँ तो भी न भूल पाऊँ,
तेरा चेहरा मन में बस जाए हर जगह।