Wow awasomeमन में शोर बहुत है, पर लब ख़ामोश हैं,
कहने को तो बहुत कुछ है, पर अब हम बेसुध हैं।
ग़मों की बारात लिए, हम मुस्कुरा रहे हैं,
दुनिया को दिखाने को, हम बस जी रहे हैं।
अंदर एक तूफान है, जो कभी शांत न होगा,
बाहर मगर सब कुछ, बहुत शांत लग रहा होगा।
अकेले में टूटना है, और महफ़िल में जुड़ना है,
शायद यही तो इस ज़िंदगी का सबसे बड़ा हुनर है।
Awesome Intelligence ™
