• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

अब अक्सर

Humsafar

Mr.Authenticity
Senior's
Chat Pro User
उसे अईलाइनर पसंद था मुझे काजल,
वो फ्रेंच टोस्ट और कॉफ़ी पे मरती थी और मैं अदरक की चाय पे,

उसे नाईट क्लब्स पसंद थे, मुझे रात की शांत सड़कें,
शांत लोग मरे हुए लगते थे उसे, मुझे शांत रहकर उसे सुनना पसंद था,
लेखक बोरिंग लगते थे उसे, पर मुझे मिनटों देखा करती, जब मैं लिखता,
वो न्यू यॉर्क के टाइम्स स्क्वायर, इस्तांबुल के ग्रैंड बाज़ार में शौपिंग के सपने देखती थी

मैं असम के चाय के बागों में खोना चाहता था, मसूरी के लाल टिब्बे में बैठकर सूरज डूबता देखना चाहता था,
उसकी बातों में महंगे शहर थे, और मेरा तो पूरा शहर ही वो,
न मैंने उसे बदलना चाहा, न उसने मुझे,
अच्छा चला था इसी तरह सब,

एक अरसा हुआ, दोनों को रिश्ते से आगे बढे,
कुछ दिन पहले उनके साथ ही रहने वाली एक दोस्त से पता चला…
वो अब शांत रहने लगीं हैं,
लिखने लगीं हैं, मसूरी भी घूम आईं, लाल टिब्बे पर अँधेरे तक बैठी रहीं,
आधी रात को अचानक से उनका मन अब, चाय पीने का करता है,

और मैं…
मैं भी अब अक्सर कॉफ़ी पी लेता हूँ, किसी महंगी जगह बैठकर ।।।।।

साभार
FB_IMG_1594038349046.jpg
 
उसे अईलाइनर पसंद था मुझे काजल,
वो फ्रेंच टोस्ट और कॉफ़ी पे मरती थी और मैं अदरक की चाय पे,

उसे नाईट क्लब्स पसंद थे, मुझे रात की शांत सड़कें,
शांत लोग मरे हुए लगते थे उसे, मुझे शांत रहकर उसे सुनना पसंद था,
लेखक बोरिंग लगते थे उसे, पर मुझे मिनटों देखा करती, जब मैं लिखता,
वो न्यू यॉर्क के टाइम्स स्क्वायर, इस्तांबुल के ग्रैंड बाज़ार में शौपिंग के सपने देखती थी

मैं असम के चाय के बागों में खोना चाहता था, मसूरी के लाल टिब्बे में बैठकर सूरज डूबता देखना चाहता था,
उसकी बातों में महंगे शहर थे, और मेरा तो पूरा शहर ही वो,
न मैंने उसे बदलना चाहा, न उसने मुझे,
अच्छा चला था इसी तरह सब,

एक अरसा हुआ, दोनों को रिश्ते से आगे बढे,
कुछ दिन पहले उनके साथ ही रहने वाली एक दोस्त से पता चला…
वो अब शांत रहने लगीं हैं,
लिखने लगीं हैं, मसूरी भी घूम आईं, लाल टिब्बे पर अँधेरे तक बैठी रहीं,
आधी रात को अचानक से उनका मन अब, चाय पीने का करता है,

और मैं…
मैं भी अब अक्सर कॉफ़ी पी लेता हूँ, किसी महंगी जगह बैठकर ।।।।।

साभार
Kon thi wo ullu ki pathi jiski aisi pasand thi :Cwl:
 
Aaisi se apka kya tatpariye hai devi ji , kahi apki darishti hum pe to nahi ki wo aaisi cheez hum hai :rofl1:
 
Aapki aayu lambi ho aapke in gyan chakshoo ne is nacheez ko izzat ata farmayi hai , hum apke kadardan hain mohtarma :giggle:
 
Top