बेखयालि से ख़याल ले आया"सुनो,
मैं हर रोज तुम्हें कहता हूँ
'अपना ख्याल रखना'
और तुम मुस्कुरा देती हो !
दरअसल उस वक़्त मैं
अपना ही ख्याल रखने की बात
कह रहा होता हूँ !
मैं प्रेम में बहुत स्वार्थी हूँ न...
View attachment 283161
बेख़याली में गुम थे कभीबेखयालि से ख़याल ले आया
रखना किसका ख़याल था
वो सवाल ले आया
बेखयाली से ख़याल ले आया
बिखरने वाले ही सवरने का
मिसाल दे आया
बेखयाली से ख़याल ले आया
इश्क़ मे गुमसुदा हो रहे हैँ हमबेख़याली में गुम थे कभी
तुम जो मिली तो सवाल आया,
तेरे प्यार से क्यों मरहूम रहे
बेख़याली में बस तेरा ही ख़्याल आया।
"सुनो,
मैं हर रोज तुम्हें कहता हूँ
'अपना ख्याल रखना'
और तुम मुस्कुरा देती हो !
दरअसल उस वक़्त मैं
अपना ही ख्याल रखने की बात
कह रहा होता हूँ !
मैं प्रेम में बहुत स्वार्थी हूँ न...
View attachment 283161
