माना इस जन्म तुम मेरे नही
पर अगले जन्म तुम मेरे बन पाओगे
इस जन्म है जिम्मेदारियां और रिवाजों की
बेड़िया तुम पर पर क्या अगले जन्म तोड़ पाओगे
माना डरते हो तुम मेरा नाम लेने से पर अगले जन्म क्या मेरा नाम सबको बता पाओगे
तुम्हारे सारे रिस्ते अनमोल है मुझसे माना
पर उस जन्म में मै ख़ास हूँ सब को समझाओगे
गर वादा करो तो इंतेज़ार करूँ उस जन्म का...
डरोगे तो नही मेरा हाथ थाम पाओगे।।
पर अगले जन्म तुम मेरे बन पाओगे
इस जन्म है जिम्मेदारियां और रिवाजों की
बेड़िया तुम पर पर क्या अगले जन्म तोड़ पाओगे
माना डरते हो तुम मेरा नाम लेने से पर अगले जन्म क्या मेरा नाम सबको बता पाओगे
तुम्हारे सारे रिस्ते अनमोल है मुझसे माना
पर उस जन्म में मै ख़ास हूँ सब को समझाओगे
गर वादा करो तो इंतेज़ार करूँ उस जन्म का...
डरोगे तो नही मेरा हाथ थाम पाओगे।।

Last edited: