• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

कुछ.... दिल से तुम्हारे लिए ❤️

Rockzz

खराब किस्मत का बादशाह (King of bad luck)
Senior's
Chat Pro User
हजारों चेहरों में उसकी झलक मिली मुझको
पर दिल भी ज़िद पे अड़ा था
कि अगर वो नहीं

तो उसके जैसा भी नहीं...!!!!
 
तुम रूठना तो ऐसे रूठना
जैसे माँ रूठती है..

माँ मेरी सुबह की बात

शाम को भूल जाती है...!!!
 
एक दूसरे की तरह
होना जरूरी नहीं है
एक दूसरे के लिए

होना जरूरी है...!!! ❤️
 
छू जाते हो कितनी दफा
तुम ख्वाब बनकर
कौन कहता है दूर रहकर

मुलाकात नहीं होती...!!!
 
काश !
कि वो लौट आएं
मुझसे यह कहने
कि तुम होते कौन हो

मुझे बिछड़ने वाले...!!!
 
इक दिया प्रेम का यूं फिर से जलाया जाए
बैर नफ़रत को भी अब जड़ से मिटाया जाए
इस जहाँ में न कभी होंगी कहीं तकरारें

दिल के रिश्तों को जो बस दिल से निभाया जाए..!!
 
लिखूं या न लिखूं ... क्या फ़र्क़ पड़ता है,
ज़र्रे ज़र्रे को पता है, जान हो तुम हमारी...!!!
 
मेरे लिए सुकून का मतलब
तुम्हारा वो थोड़ा सा वक्त है..
जो मेरे लिए है...!!!
 
आप जब सामने से गुजर जाते हैं अरमान दिल के उभर जाते है,
देख कर आपकी प्यारी सूरत सहमे हुए फूल भी निखार जाते हैं!

 
आपकी धड़कन से हैं रिश्ता हमारा,
आपकी साँसों से हैं नाता हमारा,
भूल कर भी कभी भूल न जाना,
आपकी यादों के सहारे हैं जीना हमारा!
 
जब खामोश आँखों से बात होती है,
तो ऐसे ही मोहब्बत की शुरुआत होती है,
तेरे ही ख्यालों में खोये रहते हैं,
न जाने कब दिन और कब रात होती है!
 
माना कि तुम जीते हो ज़माने के लिये,
एक बार जी के तो देखो हमारे लिये,
दिल की क्या औकात आपके सामने,
हम जान दे देंगे आपको पाने के लिये!
 
जिस दिन ये आँखे तेरा दीदार करती है
उस दिन मेरे दिल की धड़कने बस तेरा ही गुणगान करती है!
 
तुम रूठना तो ऐसे रूठना
जैसे माँ रूठती है..

माँ मेरी सुबह की बात

शाम को भूल जाती है...!!!
Maa maa Hoti he
Maa jaisi koi nai Hoti

Ham ruthenge aise
Jaise kabhi na maanu
Par aap Manana hame
Maa ke jaise
Thik he na :nodding:
 
Maa maa Hoti he
Maa jaisi koi nai Hoti

Ham ruthenge aise
Jaise kabhi na maanu
Par aap Manana hame
Maa ke jaise
Thik he na :nodding:
Maa ka aks sirf maa me hi hota hai
Lekin ek premi apni premika me bhi dekhta hai
Bs us khas pal ko jb Aaj lade to kl jaise kuch hua nhi pahle jaise ho
Sab yhi chahte hain, hum bhi
 
Top