मुहब्बत में लड़के सिर्फ़ गुलाब नहीं देते,
वो बनाते है पनीर की सब्ज़ी और कटोरी से काट कर गोल रोटियाँ भी अपनी महबूबा के लिए,
पहला निवाला खिलाने से पहले
होंठो को गोल कर फूंकते है कहीं गर्म तो नहीं
और तीख़ा ज़्यादा तो नहीं पहले हल्का सा चख कर
फिर मुस्कुरा कर खिलाते हैं मुहब्बत में!
वो बनाते है पनीर की सब्ज़ी और कटोरी से काट कर गोल रोटियाँ भी अपनी महबूबा के लिए,
पहला निवाला खिलाने से पहले
होंठो को गोल कर फूंकते है कहीं गर्म तो नहीं
और तीख़ा ज़्यादा तो नहीं पहले हल्का सा चख कर
फिर मुस्कुरा कर खिलाते हैं मुहब्बत में!