• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

happy जन्म अष्टमी

krishti

Epic Legend
Senior's
Posting Freak
(हिन्दी में थोडी कमजोर हु ज्यादा भी हो सकता है:giggle: )

हजारों वर्ष पहले आज ही के दिन धर्म स्थापित कर्ने के लिए और पापका नष्ट करके प्रेम की सही परीभाषा दिखाने श्री कृष्ण इस धर्ती पे जन्म लिए थे ,,,
और जन्म भी लिए तो भी एक कॉल कोठरीमे , उस कॉल कोठरी में जन्म लेके भी उन्होने सारे जहाँको प्रेम के संग ज्ञान की रोस्नी से उजाला छरके गए थे ,और इस धर्ती पे रहने वालो को गीता जैसे ज्ञान का भंडार छोर गए , आज भी माना जाता गीता में सुखद जीवन यापन से लेके मनुष्य की कर्तव्यको स्पष्ट रूप से लिखी गई हैं ,

श्री कृष्ण की ये जन्म असत्य पे सत्य का विजय की तरफ की पहली कदम थी ,, उनकी जन्म से अधर्मी में भये का बिझ रोपण हो रहाथा तो धार्मिक शन्त साधु ने राहत का आभास कर रहे थे ,

उनकी बाल लिला अद्भुत सुनी और सुनाई जाती हैं , उनकी प्रेम अलौकिक मानी जाती हैं !
माताओं का प्रेम, भाइ से भाई चारी , शाखा सखी का प्रेम, और वो प्रेम जो आत्माओं से जुड्के अनन्तक का प्रेम ,
जब प्रेम की बात आती हे तो राधा का नाम जुड जाती हैं , दर्साजाती हैं कि प्रेम खोना पाना इन सब से परे है ,,,,प्रेम बस प्रेम हैं उसके रंग में घुल्ना और उसी में समा जना ही तो प्रेम हैं!
न कान्हा कर्तव्य से मुडे न उन्होने प्रेम से ही मुह मुडे, न राधा ने उनको रोकी न कोई रीति रिवाज या सामाजिक नियमको तोडी उनहि नियमको पालना कर्ते हुए वो बस प्रेम ही कर्ती रही, उनकी इस प्रेम भाव से उनकी आस पास के सब प्रेम मय बन्जाता, उनकी तन् मन हर जगह हर किसी में बस उनका प्रेमी श्री कृष्ण दिख्ता था उनमे प्रेम इत्ना था कि कान्हा साथ न होन से भी उनको ये दूरी का एहसास नहीं होताथा क्यों कि वह कृष्ण प्रेम मे इत्नी मगन् हुई कि खुद कान्हा में समा के वह प्रेम मुरत बन्गई थी ,, तो कान्हा उन्के पूजारन ,

.................... जय श्री कृष्ण
कृष्ण जन्म अष्टमी की धेर सरी शुभ कामना सारे zozo परिवार को

प्रेमको तू ने बे -खुबी से निभाया था
कान्हा

बनी थी राधा तब प्रेम मुरत
जब तू ने प्रेम कर्ना सिखाया था

तेरी अन्दाज बढी नीराली थी
प्रेम दर्साने के अन्दाज बढी प्यारी थी


1000004930.jpg
मन मोहक नटखट , हे सब से प्यारे
और तुम ही तो थे यसोदा मैया के दुलारे

जब जब प्रेम की धुन बजती थी
हो के मगन सारा जहाँ झुम्ती थी


राधा के प्यारे यशोधा मैया के दुलहारे
सब गोपिया कहती थी ओ कान्हा
आके मेरे अङ्गना तू माखन चुराले


तेरी छवि इत्नी प्यारी थी
प्रेम मगन हो के तुने
राधा को सवारी थी

कर के प्रेम तूने प्रेम कर्ना सिखाया

दुनिया में प्रेम की सही अर्थ बताया,

पर आज का प्रेम

आज न राधा न कोई श्याम हैं
प्रेम बस एक कहानी का नाम है

हर कदम कदम पे ठोकर मिल्ती है
अब कहाँ फुल भी हस के खिल्ती हैं

लब्ज़ो से प्रेम की वर्षाद, आखो में हे धोके दारी
ऐसा लगता हे प्रेम प्रेमीका न हो के,हो कोही व्यापारी

प्रेम के नाम से अब यहाँ दगा मिलता हैं
ओ कान्हा अब कहाँ वैसा वफा मिलता है

आज न राधा न कोई श्याम हैं
प्रेम बस एक कहानी का नाम है
 
Last edited:
(हिन्दी में थोडी कमजोर हु , ज्यादा भी हो सकता हूँ:giggle: )

हजारों वर्ष पहले आज ही के दिन धर्म स्थापित कर्ने के लिए और पापका नष्ट करके प्रेम की सही परीभाषा दिखाने श्री कृष्ण इस धर्ती पे जन्म लिए थे ,,,
और जन्म भी लिए तो भी एक कॉल कोठरीमे , उस कॉल कोठरी में जन्म लेके भी उन्होने सारे जहाँको प्रेम के संग ज्ञान की रोस्नी से उजाला छरके गए थे ,और इस धर्ती पे रहने वालो को गीता जैसे ज्ञान का भंडार छोर गए , आज भी माना जाता गीता में सुखद जीवन यापन से लेके मनुष्य की कर्तव्यको स्पष्ट रूप से लिखी गई हैं ,

श्री कृष्ण की ये जन्म असत्य पे सत्य का विजय की तरफ की पहली कदम थी ,, उनकी जन्म से अधर्मी में भये का बिझ रोपण हो रहाथा तो धार्मिक शन्त साधु ने राहत का आभास कर रहे थे ,

उनकी बाल लिला अद्भुत सुनी और सुनाई जाती हैं , उनकी प्रेम अलौकिक मानी जाती हैं !
माताओं का प्रेम, भाइ से भाई चारी , शाखा सखी का प्रेम, और वो प्रेम जो आत्माओं से जुड्के अनन्तक का प्रेम ,
जब प्रेम की बात आती हे तो राधा का नाम जुड जाती हैं , दर्साजाती हैं कि प्रेम खोना पाना इन सब से परे है ,,,,प्रेम बस प्रेम हैं उसके रंग में घुल्ना और उसी में समा जना ही तो प्रेम हैं!
न कान्हा कर्तव्य से मुडे न उन्होने प्रेम से ही मुह मुडे, न राधा ने उनको रोकी न कोई रीति रिवाज या सामाजिक नियमको तोडी उनहि नियमको पालना कर्ते हुए वो बस प्रेम ही कर्ती रही, उनकी इस प्रेम भाव से उनकी आस पास के सब प्रेम मय बन्जाता, उनकी तन् मन हर जगह हर किसी में बस उनका प्रेमी श्री कृष्ण दिख्ता था उनमे प्रेम इत्ना था कि कान्हा साथ न होन से भी उनको ये दूरी का एहसास नहीं होताथा क्यों कि वह कृष्ण प्रेम मे इत्नी मगन् हुई कि खुद कान्हा में समा के वह प्रेम मुरत बन्गई थी ,, तो कान्हा उन्के पूजारन ,

.................... जय श्री कृष्ण
कृष्ण जन्म अष्टमी की धेर सरी शुभ कामना सारे zozo परिवार को

प्रेमको तू ने बे -खुबी से निभाया था
कान्हा

बनी थी राधा तब प्रेम मुरत
जब तू ने प्रेम कर्ना सिखाया था

तेरी अन्दाज बढी नीराली थी
प्रेम दर्साने के अन्दाज बढी प्यारी थी


View attachment 360623
मन मोहक नटखट , हे सब से प्यारे
और तुम ही तो थे यसोदा मैया के दुलारे

जब जब प्रेम की धुन बजती थी
हो के मगन सारा जहाँ झुम्ती थी


राधा के प्यारे यशोधा मैया के दुलहारे
सब गोपिया कहती थी ओ कान्हा
आके मेरे अङ्गना तू माखन चुराले


तेरी छवि इत्नी प्यारी थी
प्रेम मगन हो के तुने
राधा को सवारी थी

कर के प्रेम तूने प्रेम कर्ना सिखाया

दुनिया में प्रेम की सही अर्थ बताया,

पर आज का प्रेम

आज न राधा न कोई श्याम हैं
प्रेम बस एक कहानी का नाम है

हर कदम कदम पे ठोकर मिल्ती है
अब कहाँ फुल भी हस के खिल्ती हैं

लब्ज़ो से प्रेम की वर्षाद, आखो में हे धोके दारी
ऐसा लगता हे प्रेम प्रेमीका न हो के,हो कोही व्यापारी

प्रेम के नाम से अब यहाँ दगा मिलता हैं
ओ कान्हा अब कहाँ वैसा वफा मिलता है

आज न राधा न कोई श्याम हैं
प्रेम बस एक कहानी का नाम है
प्रेम को जीना पड़ता है तब एक कहानी बनती है,
कहानी बनाने जायेंगे तो प्रेम पीछे छूट जाएगा...

राधा-कृष्ण ने उस प्रेम को जीया तभी सबको वो कहानी याद है।

और आज का प्रेम एक कहानी बन के रह जाती है जिसे कोई याद नहीं करता।
 
(हिन्दी में थोडी कमजोर हु , ज्यादा भी हो सकता हूँ:giggle: )

हजारों वर्ष पहले आज ही के दिन धर्म स्थापित कर्ने के लिए और पापका नष्ट करके प्रेम की सही परीभाषा दिखाने श्री कृष्ण इस धर्ती पे जन्म लिए थे ,,,
और जन्म भी लिए तो भी एक कॉल कोठरीमे , उस कॉल कोठरी में जन्म लेके भी उन्होने सारे जहाँको प्रेम के संग ज्ञान की रोस्नी से उजाला छरके गए थे ,और इस धर्ती पे रहने वालो को गीता जैसे ज्ञान का भंडार छोर गए , आज भी माना जाता गीता में सुखद जीवन यापन से लेके मनुष्य की कर्तव्यको स्पष्ट रूप से लिखी गई हैं ,

श्री कृष्ण की ये जन्म असत्य पे सत्य का विजय की तरफ की पहली कदम थी ,, उनकी जन्म से अधर्मी में भये का बिझ रोपण हो रहाथा तो धार्मिक शन्त साधु ने राहत का आभास कर रहे थे ,

उनकी बाल लिला अद्भुत सुनी और सुनाई जाती हैं , उनकी प्रेम अलौकिक मानी जाती हैं !
माताओं का प्रेम, भाइ से भाई चारी , शाखा सखी का प्रेम, और वो प्रेम जो आत्माओं से जुड्के अनन्तक का प्रेम ,
जब प्रेम की बात आती हे तो राधा का नाम जुड जाती हैं , दर्साजाती हैं कि प्रेम खोना पाना इन सब से परे है ,,,,प्रेम बस प्रेम हैं उसके रंग में घुल्ना और उसी में समा जना ही तो प्रेम हैं!
न कान्हा कर्तव्य से मुडे न उन्होने प्रेम से ही मुह मुडे, न राधा ने उनको रोकी न कोई रीति रिवाज या सामाजिक नियमको तोडी उनहि नियमको पालना कर्ते हुए वो बस प्रेम ही कर्ती रही, उनकी इस प्रेम भाव से उनकी आस पास के सब प्रेम मय बन्जाता, उनकी तन् मन हर जगह हर किसी में बस उनका प्रेमी श्री कृष्ण दिख्ता था उनमे प्रेम इत्ना था कि कान्हा साथ न होन से भी उनको ये दूरी का एहसास नहीं होताथा क्यों कि वह कृष्ण प्रेम मे इत्नी मगन् हुई कि खुद कान्हा में समा के वह प्रेम मुरत बन्गई थी ,, तो कान्हा उन्के पूजारन ,

.................... जय श्री कृष्ण
कृष्ण जन्म अष्टमी की धेर सरी शुभ कामना सारे zozo परिवार को

प्रेमको तू ने बे -खुबी से निभाया था
कान्हा

बनी थी राधा तब प्रेम मुरत
जब तू ने प्रेम कर्ना सिखाया था

तेरी अन्दाज बढी नीराली थी
प्रेम दर्साने के अन्दाज बढी प्यारी थी


View attachment 360623
मन मोहक नटखट , हे सब से प्यारे
और तुम ही तो थे यसोदा मैया के दुलारे

जब जब प्रेम की धुन बजती थी
हो के मगन सारा जहाँ झुम्ती थी


राधा के प्यारे यशोधा मैया के दुलहारे
सब गोपिया कहती थी ओ कान्हा
आके मेरे अङ्गना तू माखन चुराले


तेरी छवि इत्नी प्यारी थी
प्रेम मगन हो के तुने
राधा को सवारी थी

कर के प्रेम तूने प्रेम कर्ना सिखाया

दुनिया में प्रेम की सही अर्थ बताया,

पर आज का प्रेम

आज न राधा न कोई श्याम हैं
प्रेम बस एक कहानी का नाम है

हर कदम कदम पे ठोकर मिल्ती है
अब कहाँ फुल भी हस के खिल्ती हैं

लब्ज़ो से प्रेम की वर्षाद, आखो में हे धोके दारी
ऐसा लगता हे प्रेम प्रेमीका न हो के,हो कोही व्यापारी

प्रेम के नाम से अब यहाँ दगा मिलता हैं
ओ कान्हा अब कहाँ वैसा वफा मिलता है

आज न राधा न कोई श्याम हैं
प्रेम बस एक कहानी का नाम है

Happy janmashtmi ✨
 
वाह क्या खूब लिख है आपने
तारीफ के लिए मेरे पास शब्द कम पड गए ।।

आपको ये प्यारा गीत आपको सुनाना चाहूंगा

 
(हिन्दी में थोडी कमजोर हु ज्यादा भी हो सकता है:giggle: )

हजारों वर्ष पहले आज ही के दिन धर्म स्थापित कर्ने के लिए और पापका नष्ट करके प्रेम की सही परीभाषा दिखाने श्री कृष्ण इस धर्ती पे जन्म लिए थे ,,,
और जन्म भी लिए तो भी एक कॉल कोठरीमे , उस कॉल कोठरी में जन्म लेके भी उन्होने सारे जहाँको प्रेम के संग ज्ञान की रोस्नी से उजाला छरके गए थे ,और इस धर्ती पे रहने वालो को गीता जैसे ज्ञान का भंडार छोर गए , आज भी माना जाता गीता में सुखद जीवन यापन से लेके मनुष्य की कर्तव्यको स्पष्ट रूप से लिखी गई हैं ,

श्री कृष्ण की ये जन्म असत्य पे सत्य का विजय की तरफ की पहली कदम थी ,, उनकी जन्म से अधर्मी में भये का बिझ रोपण हो रहाथा तो धार्मिक शन्त साधु ने राहत का आभास कर रहे थे ,

उनकी बाल लिला अद्भुत सुनी और सुनाई जाती हैं , उनकी प्रेम अलौकिक मानी जाती हैं !
माताओं का प्रेम, भाइ से भाई चारी , शाखा सखी का प्रेम, और वो प्रेम जो आत्माओं से जुड्के अनन्तक का प्रेम ,
जब प्रेम की बात आती हे तो राधा का नाम जुड जाती हैं , दर्साजाती हैं कि प्रेम खोना पाना इन सब से परे है ,,,,प्रेम बस प्रेम हैं उसके रंग में घुल्ना और उसी में समा जना ही तो प्रेम हैं!
न कान्हा कर्तव्य से मुडे न उन्होने प्रेम से ही मुह मुडे, न राधा ने उनको रोकी न कोई रीति रिवाज या सामाजिक नियमको तोडी उनहि नियमको पालना कर्ते हुए वो बस प्रेम ही कर्ती रही, उनकी इस प्रेम भाव से उनकी आस पास के सब प्रेम मय बन्जाता, उनकी तन् मन हर जगह हर किसी में बस उनका प्रेमी श्री कृष्ण दिख्ता था उनमे प्रेम इत्ना था कि कान्हा साथ न होन से भी उनको ये दूरी का एहसास नहीं होताथा क्यों कि वह कृष्ण प्रेम मे इत्नी मगन् हुई कि खुद कान्हा में समा के वह प्रेम मुरत बन्गई थी ,, तो कान्हा उन्के पूजारन ,

.................... जय श्री कृष्ण
कृष्ण जन्म अष्टमी की धेर सरी शुभ कामना सारे zozo परिवार को

प्रेमको तू ने बे -खुबी से निभाया था
कान्हा

बनी थी राधा तब प्रेम मुरत
जब तू ने प्रेम कर्ना सिखाया था

तेरी अन्दाज बढी नीराली थी
प्रेम दर्साने के अन्दाज बढी प्यारी थी


View attachment 360623
मन मोहक नटखट , हे सब से प्यारे
और तुम ही तो थे यसोदा मैया के दुलारे

जब जब प्रेम की धुन बजती थी
हो के मगन सारा जहाँ झुम्ती थी


राधा के प्यारे यशोधा मैया के दुलहारे
सब गोपिया कहती थी ओ कान्हा
आके मेरे अङ्गना तू माखन चुराले


तेरी छवि इत्नी प्यारी थी
प्रेम मगन हो के तुने
राधा को सवारी थी

कर के प्रेम तूने प्रेम कर्ना सिखाया

दुनिया में प्रेम की सही अर्थ बताया,

पर आज का प्रेम

आज न राधा न कोई श्याम हैं
प्रेम बस एक कहानी का नाम है

हर कदम कदम पे ठोकर मिल्ती है
अब कहाँ फुल भी हस के खिल्ती हैं

लब्ज़ो से प्रेम की वर्षाद, आखो में हे धोके दारी
ऐसा लगता हे प्रेम प्रेमीका न हो के,हो कोही व्यापारी

प्रेम के नाम से अब यहाँ दगा मिलता हैं
ओ कान्हा अब कहाँ वैसा वफा मिलता है

आज न राधा न कोई श्याम हैं
प्रेम बस एक कहानी का नाम है
Happy janmashtami
 
(हिन्दी में थोडी कमजोर हु ज्यादा भी हो सकता है:giggle: )

हजारों वर्ष पहले आज ही के दिन धर्म स्थापित कर्ने के लिए और पापका नष्ट करके प्रेम की सही परीभाषा दिखाने श्री कृष्ण इस धर्ती पे जन्म लिए थे ,,,
और जन्म भी लिए तो भी एक कॉल कोठरीमे , उस कॉल कोठरी में जन्म लेके भी उन्होने सारे जहाँको प्रेम के संग ज्ञान की रोस्नी से उजाला छरके गए थे ,और इस धर्ती पे रहने वालो को गीता जैसे ज्ञान का भंडार छोर गए , आज भी माना जाता गीता में सुखद जीवन यापन से लेके मनुष्य की कर्तव्यको स्पष्ट रूप से लिखी गई हैं ,

श्री कृष्ण की ये जन्म असत्य पे सत्य का विजय की तरफ की पहली कदम थी ,, उनकी जन्म से अधर्मी में भये का बिझ रोपण हो रहाथा तो धार्मिक शन्त साधु ने राहत का आभास कर रहे थे ,

उनकी बाल लिला अद्भुत सुनी और सुनाई जाती हैं , उनकी प्रेम अलौकिक मानी जाती हैं !
माताओं का प्रेम, भाइ से भाई चारी , शाखा सखी का प्रेम, और वो प्रेम जो आत्माओं से जुड्के अनन्तक का प्रेम ,
जब प्रेम की बात आती हे तो राधा का नाम जुड जाती हैं , दर्साजाती हैं कि प्रेम खोना पाना इन सब से परे है ,,,,प्रेम बस प्रेम हैं उसके रंग में घुल्ना और उसी में समा जना ही तो प्रेम हैं!
न कान्हा कर्तव्य से मुडे न उन्होने प्रेम से ही मुह मुडे, न राधा ने उनको रोकी न कोई रीति रिवाज या सामाजिक नियमको तोडी उनहि नियमको पालना कर्ते हुए वो बस प्रेम ही कर्ती रही, उनकी इस प्रेम भाव से उनकी आस पास के सब प्रेम मय बन्जाता, उनकी तन् मन हर जगह हर किसी में बस उनका प्रेमी श्री कृष्ण दिख्ता था उनमे प्रेम इत्ना था कि कान्हा साथ न होन से भी उनको ये दूरी का एहसास नहीं होताथा क्यों कि वह कृष्ण प्रेम मे इत्नी मगन् हुई कि खुद कान्हा में समा के वह प्रेम मुरत बन्गई थी ,, तो कान्हा उन्के पूजारन ,

.................... जय श्री कृष्ण
कृष्ण जन्म अष्टमी की धेर सरी शुभ कामना सारे zozo परिवार को

प्रेमको तू ने बे -खुबी से निभाया था
कान्हा

बनी थी राधा तब प्रेम मुरत
जब तू ने प्रेम कर्ना सिखाया था

तेरी अन्दाज बढी नीराली थी
प्रेम दर्साने के अन्दाज बढी प्यारी थी


View attachment 360623
मन मोहक नटखट , हे सब से प्यारे
और तुम ही तो थे यसोदा मैया के दुलारे

जब जब प्रेम की धुन बजती थी
हो के मगन सारा जहाँ झुम्ती थी


राधा के प्यारे यशोधा मैया के दुलहारे
सब गोपिया कहती थी ओ कान्हा
आके मेरे अङ्गना तू माखन चुराले


तेरी छवि इत्नी प्यारी थी
प्रेम मगन हो के तुने
राधा को सवारी थी

कर के प्रेम तूने प्रेम कर्ना सिखाया

दुनिया में प्रेम की सही अर्थ बताया,

पर आज का प्रेम

आज न राधा न कोई श्याम हैं
प्रेम बस एक कहानी का नाम है

हर कदम कदम पे ठोकर मिल्ती है
अब कहाँ फुल भी हस के खिल्ती हैं

लब्ज़ो से प्रेम की वर्षाद, आखो में हे धोके दारी
ऐसा लगता हे प्रेम प्रेमीका न हो के,हो कोही व्यापारी

प्रेम के नाम से अब यहाँ दगा मिलता हैं
ओ कान्हा अब कहाँ वैसा वफा मिलता है

आज न राधा न कोई श्याम हैं
प्रेम बस एक कहानी का नाम है
Happy Janmashtami
 
प्रेम को जीना पड़ता है तब एक कहानी बनती है,
कहानी बनाने जायेंगे तो प्रेम पीछे छूट जाएगा...

राधा-कृष्ण ने उस प्रेम को जीया तभी सबको वो कहानी याद है।

और आज का प्रेम एक कहानी बन के रह जाती है जिसे कोई याद नहीं करता।
प्रेम में तब जिए जब दोनों एक दुझे में मगन हुए तब तो सताब्दी से वही की प्रेम गाथा सुनाई जाता हैं
हर कोई वैसे ही प्रेम चाहता भी हैं पर क्या करें चाहता ही हैं
खुद कर नहीं कर पता :rofl1:फिर प्रेम प्रेम नहीं रहता
चुनौती बन्जाता हैं , उसके बाद बस :blah::blah:

happy जन्म श्री कृष्ण जन्म अष्टमी
 
वाह क्या खूब लिख है आपने
तारीफ के लिए मेरे पास शब्द कम पड गए ।।

आपको ये प्यारा गीत आपको सुनाना चाहूंगा

dhanyawaad
bahut khub surat gaane soon ke ek aanad aaya
waise meri pasandita ma ye bhi ek song he :smile1:
 
प्रेम में तब जिए जब दोनों एक दुझे में मगन हुए तब तो सताब्दी से वही की प्रेम गाथा सुनाई जाता हैं
हर कोई वैसे ही प्रेम चाहता भी हैं पर क्या करें चाहता ही हैं
खुद कर नहीं कर पता :rofl1:फिर प्रेम प्रेम नहीं रहता
चुनौती बन्जाता हैं , उसके बाद बस :blah::blah:

happy जन्म श्री कृष्ण जन्म अष्टमी
प्रेम में मगन ही तो होते हैं
खो जाते हैं एक दूसरे में

पर जब सिर्फ गलतियों को देखा जाए और उसको मिल के सुलझाने के बजाय उलाहना दिया जाए,
बिन ये सोचे कि...

गलती तुम्हारी है या मेरी ये जरूरी नहीं
सोचना बस ये है कि रिश्ता तो हमदोनो का है...


तो सच में चुनौती होता है उस रिश्ते को बचाना, उस प्यार को बचाना..

और फिर बहस तो होनी ही है...

चाहो तो रिश्ता मिल के बचा लो
नहीं तो अहंकार में दंभ भरो कि मैने तो अपनी नींद, सुख, चैन सब लूट दिया... बस उसने ही नहीं समझा....

खैर, कोई बात नहीं
प्यार सबको चाहिए जो जरूरी है एक दूजे का सम्मान वो करना नहीं आता...
 
Top