• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

हां... कलम तोड़ दी मैंने ।

PIKACHU

Ashleel Shayar of zozo
Senior's
Chat Pro User
और फिर कलम तोड़ दी मैने,
एक ग़ज़ल अधूरी छोड़ दी
मैने ।
मंजिल आंखों के सामने थी,
पर अपनी कस्ती मोड़ दी मैने ।
उसने कहा था ये मुमकिन नहीं,
मैं तुम्हारे हाथो की लकीरों में नहीं,
तुम अच्छे हो और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हो,
और फिर अपनी सारी अच्छाइयां छोड़ दी मैने ।
एक करके आला बुराइयां खुदमे जोड़ ली मैने ।
फिर खुद को इतना बेज़ार किया,
मैने अपना बहुत नुकसान किया।
देह का तो क्या ही बयां करूं,
मैने दिल को भी बहुत दर्द दिया।
फिर एक दिन खुद से ही ये सवाल किया
जीने की ख्वाहिश किस खुशी में छोड़ दी तूने ।
वो बनना संवारना, वो हंसना हंसाना, वो लड़ना झगड़ना,
वो रूठना मनाना, वो दोस्तों में किस्से कहानी सुनाना,
आधा सच बताना कुछ अपना मिलाना, वो यारों के बीच हसी
ठहाके लगाना, वो सब पर अपनी खुशियां लुटाना, वो मां
को सताना, उसे अपने पीछे घुमाना, सारे दिन का हाल उसे
खुलकर बताना, ये सारी हरकतें एक झटके में छोड़ दि मैने,
अपनी जिन्दगी में एक गहरी खामोशी जोड़ ली मैने ।

हां... कलम तोड़ दी मैंने ।
0c0cca9f0bb14a9878720e457684e497.jpg
 
और फिर कलम तोड़ दी मैने,
एक ग़ज़ल अधूरी छोड़ दी
मैने ।
मंजिल आंखों के सामने थी,
पर अपनी कस्ती मोड़ दी मैने ।
उसने कहा था ये मुमकिन नहीं,
मैं तुम्हारे हाथो की लकीरों में नहीं,
तुम अच्छे हो और मेरे बहुत अच्छे दोस्त हो,
और फिर अपनी सारी अच्छाइयां छोड़ दी मैने ।
एक करके आला बुराइयां खुदमे जोड़ ली मैने ।
फिर खुद को इतना बेज़ार किया,
मैने अपना बहुत नुकसान किया।
देह का तो क्या ही बयां करूं,
मैने दिल को भी बहुत दर्द दिया।
फिर एक दिन खुद से ही ये सवाल किया
जीने की ख्वाहिश किस खुशी में छोड़ दी तूने ।
वो बनना संवारना, वो हंसना हंसाना, वो लड़ना झगड़ना,
वो रूठना मनाना, वो दोस्तों में किस्से कहानी सुनाना,
आधा सच बताना कुछ अपना मिलाना, वो यारों के बीच हसी
ठहाके लगाना, वो सब पर अपनी खुशियां लुटाना, वो मां
को सताना, उसे अपने पीछे घुमाना, सारे दिन का हाल उसे
खुलकर बताना, ये सारी हरकतें एक झटके में छोड़ दि मैने,
अपनी जिन्दगी में एक गहरी खामोशी जोड़ ली मैने ।

हां... कलम तोड़ दी मैंने ।
View attachment 307917
Nice..
 
"Aur phir kalam utha li mene..."
Ek adhuri ghazal likh di mene.
Jo dard tha, usey lafzo me piro diya,
Jo aansu the, unhe syaahi bana diya mene...
Tera diya har zakham sajaaya hai,
Par khud ko fir bhi samjhaya hai.....
Abb na shikwa hai, na koi gilaa,
Bas apni khamoshi se taalluq jodd liya mene...
Haan…!! kalam utha li mene~
1000186833.jpg
 
Top