Siddhantrt
Epic Legend
वो जो प्रेम करते हैं,
नहीं कहते विडीओ कॉल पर
टीशर्ट सरका कर ज़रा गर्दन दिखाओ
नीचे क्या पहना है बताओ।
वो कहते हैं
तुमने आज काजल नहीं लगाया
कितनी सुनी लग रहीं आँखें तुम्हारी,
मैं बैठा हूँ यहाँ,
पहले काजल लगा कर आओ
जो रात की उदासी छटे
चाँद आज़ाद हो!
नहीं कहते विडीओ कॉल पर
टीशर्ट सरका कर ज़रा गर्दन दिखाओ
नीचे क्या पहना है बताओ।
वो कहते हैं
तुमने आज काजल नहीं लगाया
कितनी सुनी लग रहीं आँखें तुम्हारी,
मैं बैठा हूँ यहाँ,
पहले काजल लगा कर आओ
जो रात की उदासी छटे
चाँद आज़ाद हो!
