Siddhantrt
Epic Legend
आधी रात में
करवट लिए जब
दायें हाथ का
तकिया बनाता हूँ
कान ठीक वहीँ होता है
जहाँ से नब्ज़ जांचता है डॉक्टर
आज गिना था मैंने
एक मिनट में सत्तर बार
वहाँ से तुम्हारा नाम
पुकारती हैं नसें
मसनद गले से लगाकर
तुम्हारी सूरत
रात भर करवट नहीं
बदलता मैं.....!!!
करवट लिए जब
दायें हाथ का
तकिया बनाता हूँ
कान ठीक वहीँ होता है
जहाँ से नब्ज़ जांचता है डॉक्टर
आज गिना था मैंने
एक मिनट में सत्तर बार
वहाँ से तुम्हारा नाम
पुकारती हैं नसें
मसनद गले से लगाकर
तुम्हारी सूरत
रात भर करवट नहीं
बदलता मैं.....!!!