यह तसवीर उस दिन की है जब लेबनान में धमाका हुआ अस्पताल का सारा स्टाफ़ भाग गया पर यह डॉक्टर नहीं भागे क्योंकि उस वक़्त किसी की डिलीवरी हो रही थी एक नंन्ही सी जान और उसकी मां की ज़िंदगी का सवाल था और आख़िर डॉक्टर दोनों ज़िन्दगी बचा लेने में कामयाब हुए !!
दिल से सलाम ऐसे डॉक्टर को जिन्होंने अपने ज़िन्दगी की परवाह किये बग़ैर दो ज़िंदगियाँ बचाई !!




दिल से सलाम ऐसे डॉक्टर को जिन्होंने अपने ज़िन्दगी की परवाह किये बग़ैर दो ज़िंदगियाँ बचाई !!



