मेरी हर सुबह में तू,
मेरी हर दुआ में तू।
मेरे ख्यालों की महक में तू,
मेरे लफ़्ज़ों की चहक में तू।
ज़िंदगी की इस तन्हा राह में तू,
सुकून भरी एक चाह में तू।
मेरी आँखों के हर ख्वाब में तू,
हर अनकहे से सवाल का जवाब तू।
तपती धूप में ठंडी छाँव तू,
प्यासे दिल के लिए मीठी नाव तू।
कहीं भी जाऊं, कहीं भी देखूँ,
मेरी नज़र की तलाश में बस तू।
मेरी हर धड़कन के शोर में तू,
मेरी ज़िन्दगी की डोर में बस तू, बस तू, बस तू

मेरी हर दुआ में तू।
मेरे ख्यालों की महक में तू,
मेरे लफ़्ज़ों की चहक में तू।
ज़िंदगी की इस तन्हा राह में तू,
सुकून भरी एक चाह में तू।
मेरी आँखों के हर ख्वाब में तू,
हर अनकहे से सवाल का जवाब तू।
तपती धूप में ठंडी छाँव तू,
प्यासे दिल के लिए मीठी नाव तू।
कहीं भी जाऊं, कहीं भी देखूँ,
मेरी नज़र की तलाश में बस तू।
मेरी हर धड़कन के शोर में तू,
मेरी ज़िन्दगी की डोर में बस तू, बस तू, बस तू
Last edited:
( mera nahi uska
reply he ye )
waah waah!!