कुछ लड़के होते हैं जिन्हें दूर रह कर भी फ़िक्र होती है
मूड स्विंग्स और क्रेविंगस की
वो कॉल पर पर पूरी रेसिपी बताते हैं पहले,
फिर उनको यक़ीन नहीं होता कि
लड़की बनाएगी,
वो जानते हैं लड़की आलसी है तो फ़ेस-टाइम करके कहते हैं,
मैं हूँ तुम्हारे साथ वहाँ
अब बनाओ,
मैं बताऊँगा जो ग़लत करोगी कुछ
फिर गर्म पैन को जो उँगलियाँ ग़लती से छू जाए
तो लड़की से पहले लड़के को चटका लग जाता है
स्क्रीन में हल्की हवा आती है
जो लड़का होंठ गोल करके
फूँक रहा होता उस जले को,
उस पल में
दूरियों को चाँद नहीं पैन-केक बांध रहा होता है!
मूड स्विंग्स और क्रेविंगस की
वो कॉल पर पर पूरी रेसिपी बताते हैं पहले,
फिर उनको यक़ीन नहीं होता कि
लड़की बनाएगी,
वो जानते हैं लड़की आलसी है तो फ़ेस-टाइम करके कहते हैं,
मैं हूँ तुम्हारे साथ वहाँ
अब बनाओ,
मैं बताऊँगा जो ग़लत करोगी कुछ
फिर गर्म पैन को जो उँगलियाँ ग़लती से छू जाए
तो लड़की से पहले लड़के को चटका लग जाता है
स्क्रीन में हल्की हवा आती है
जो लड़का होंठ गोल करके
फूँक रहा होता उस जले को,
उस पल में
दूरियों को चाँद नहीं पैन-केक बांध रहा होता है!