Sugar candy
Active Ranker
खुद में रह कर वक़्त बिताओ तो अच्छा है
खुद का परिचय खुद से करवाओ तो अच्छा है
इस दुनिया के भीड़ में चलने से अच्छा है
खुद के साथ मे घूमने जाओ तो अच्छा है....
अपने घर के रोशन दीपक देख लिए अब
खुद के अन्दर दीप जलाओ तो अच्छा है....
तेरी मेरी इसकी उसकी छोड़ो भी अब
अपनी खुद की शकल मिलाओ तो अच्छा है.
बदन को मेहकाने में सारी उम्र काट ली
रूह को अब अपनी महकाओं तो अच्छा है..
दुनिया भर में घूम लिए हो जी भर अब
वापस खुद मे लौट के आओ तो अच्छा है...
तन्हाई में खामोशी के साथ बैठ कर
खुद को खुद की ग़ज़ल सुनाओ तो अच्छा है.
खुद का परिचय खुद से करवाओ तो अच्छा है
इस दुनिया के भीड़ में चलने से अच्छा है
खुद के साथ मे घूमने जाओ तो अच्छा है....
अपने घर के रोशन दीपक देख लिए अब
खुद के अन्दर दीप जलाओ तो अच्छा है....
तेरी मेरी इसकी उसकी छोड़ो भी अब
अपनी खुद की शकल मिलाओ तो अच्छा है.
बदन को मेहकाने में सारी उम्र काट ली
रूह को अब अपनी महकाओं तो अच्छा है..
दुनिया भर में घूम लिए हो जी भर अब
वापस खुद मे लौट के आओ तो अच्छा है...
तन्हाई में खामोशी के साथ बैठ कर
खुद को खुद की ग़ज़ल सुनाओ तो अच्छा है.