जिसकी कमी आप हर पल महसूस करे चाहत वो होती है, ये किसी उम्र की मोहताज़ नही होती जब जिससे होना होता है हो जाती है, कभी कभी जिन्दगी में आगे बढ़ते हुए एक अनजाने अजनबी से कोई रिश्ता जुड़ जाता है, और वे एक सच्ची दोस्ती में बदल जाता है, चाहत वो होती है.. किसी को पता ही नही किसी को साथ समय बिताने बाते करने से जो सुकून मिलता है चाहत वो होती है.. जिसके साथ आप अपना हर सुख दुख बँटना चाहते हो चाहत वो होती है.. ये वो जज्बा और एहसास है जिसका कोई नाम नहीं होता, जो बेहद प्यारा और खूबसूरत होता है चाहत वो होती है.......