• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

Search results

  1. sameerkh1

    Mai raah dekhta raha

    Tamaam raat mere ghar ka ek dar khula raha,, Main raah dekhta raha woh rasta badal gaya,,
  2. sameerkh1

    हाथ जल जाने के बा'द

    अब ज़रा सा फ़ासला रख कर जलाता हूँ चराग़ तजरबा ये हाथ आया हाथ जल जाने के बा'द
  3. sameerkh1

    बिछड़ गया कोई

    ना हाथ थाम सके ना पकड़ सके दामन बेहद ही करीब से गुज़र कर बिछड़ गया कोई
  4. sameerkh1

    मेरी खामोशी,,

    मेरी खामोशी बहुत कुछ कहती है ,कान लगाकर नही, दिल लगा कर सुनो,,
  5. sameerkh1

    किस्सा-ए-गम किससे कहें।

    अब जानेमन तू तो नहीं, शिकवा -ए-गम किससे कहें या चुप हें या रो पड़ें, किस्सा-ए-गम किससे कहें।
  6. sameerkh1

    Beta chat

    Beta chat what's the problem
  7. sameerkh1

    सूरज को एक झोंका हवा का बुझा गया।

    इस हादसे को सुन के करेगा यक़ीं कोई, सूरज को एक झोंका हवा का बुझा गया।
  8. sameerkh1

    Banned

    My account has been banned with out reason beta chat hindi room
  9. sameerkh1

    Friend apke liye

    kitna payara tujhe rab ne banaya ji kare dekhta rahu ,,
  10. sameerkh1

    बेनाम रिश्ता

    न जाने क्या बदल गया हमारे बीच, हँसी तो है पर वो साज़ नही है, लफ्ज़ है पर उनमें आवाज़ नही है, वो मेरे लिये सुबह की ताजगी जैसी है, जिसकी कोई शाम नही है, रिश्ता तो जरूर है हम दोनों का, पर हमारे इस रिश्ते का कोई नाम नही है, वो मेरी खुशियो में खुश होती है, मैं उसकी तकलीफों में रोता हूँ, वो मेरे खयालो...
  11. sameerkh1

    सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है,,

    सच कहो तो उन्हें ख्वाब लगता है, और शिकवा करो तो उन्हें मज़ाक लगता है,,, हम कितनी शिद्दत से उन्हें याद करते है, और एक वो हैं जिन्हें ये सब इत्तेफाक लगता है।,,,
  12. sameerkh1

    अधिकारी गण

    भारी बरसात के बाद घटनास्थल पर नुकसान का जायजा लेने पहुंचे वरिष्ठ ?अधिकारी गण :Cwl:
  13. sameerkh1

    हम से भी पूछ लो कभी हाले दिल,

    हम से भी पूछ लो कभी हाले दिल,जनाब__!! कभी हम भी कह सकें क दुआ है आपकी __!!!
  14. sameerkh1

    नफरत करोगे तो अधूरा किस्सा हूं

    नफरत करोगे तो अधूरा किस्सा हूं मैं, अगर मोहब्बत करोगे तो तुम्हारा ही हिस्सा हूं मैं।
  15. sameerkh1

    न जाने क्या बदल गया हमारे बीच,

    न जाने क्या बदल गया हमारे बीच, हँसी तो है पर वो साज़ नही है, लफ्ज़ है पर उनमें आवाज़ नही है, वो मेरे लिये सुबह की ताजगी जैसी है, जिसकी कोई शाम नही है, रिश्ता तो जरूर है हम दोनों का, पर हमारे इस रिश्ते का कोई नाम नही है, वो मेरी खुशियो में खुश होती है, मैं उसकी तकलीफों में रोता हूँ, वो मेरे खयालो...
  16. sameerkh1

    भूली यादों को जगा देते क्यूं हो,,

    भूली यादों को जगा देते क्यूं हो मेरे ज़ख्मों को हवा देते क्यूं हो मेरे ख़्वाबों में आकर चले जाते हो मेरी रातों को सज़ा देते क्यूं हो तुम भी रोते हो मेरे लिए छुपकर अपनी आंखों से बता देते क्यूं हो याद है तुम्हें बस एक ग़लती मेरी और बातों को भुला देते क्यूं हो मेरे मरने की करके आरज़ू , मुझे जीने की...
  17. sameerkh1

    पसीने की स्याही

    पसीने की स्याही से जो लिखते हैं अपने ईरादो को,, उनके मुकद्दर के पन्नें कभी कोरे नहीं होते!!
  18. sameerkh1

    अपनी तो ईद भी गुज़र गई

    ईद तो उनकी हुई जिनको दीदार ए यार नसीब हुआ,, अपनी तो ईद भी गुज़र गई राह ए यार देखते देखते,,
  19. sameerkh1

    चलो कोई गम नहीं,

    हिसाब बराबर रहा चलो कोई गम नहीं, हमारे पास तुम नहीं तुम्हारे पास हम नहीं! …
  20. sameerkh1

    एक तस्वीर मैंने बनाई थी ,,

    जिन्दगी के कुछ हसीन पल बनके आ गये , वो होठो पर मेरे गजल बनके आ गये ।। मै तो खण्हर हो गया था जमाने के लिये , वो वाहो मै मेरी ताजमहल बनके आ गये ।। कट रहा था सफर मेरा धूप मै चलते चलते, वो राहों मै मेरी भीगे बादल बनके आ गये ।। भूल चुका था मै शायद इश्क के अहसासो को, वो दहलीज पर मेरी बीता कल बनके आ...
Top