• We kindly request chatzozo forum members to follow forum rules to avoid getting a temporary suspension. Do not use non-English languages in the International Sex Chat Discussion section. This section is mainly created for everyone who uses English as their communication language.

Search results

  1. 00Wolfie00

    सन्नाटे की आवाज़।

    ज़ख्मों के सुरों पे दर्द की साज़ आ गई। मुझे किसी सन्नाटे की आवाज़ आ गई हाल-ए-खैरियत की खबर ली नही कभी, करने अपने ज़ख्मों पे नाज़ आ गई। सामने हैं जो बातें बताती नही दुनिया, कान लगाकर सुनने मेरे राज़ आ गई। खत्म सा भी लगे पर खतम होने न दिया, करने ऐलान ये शब-ए-आगाज़ आ गई। चीखती रही खुशियां मेरे...
  2. 00Wolfie00

    सन्नाटे की आवाज़।

    सन्नाटे की आवाज़। ज़ख्मों के सुरों पे दर्द की साज़ आ गई। मुझे किसी सन्नाटे की आवाज़ आ गई हाल-ए-खैरियत की खबर ली नही कभी, करने अपने ज़ख्मों पे नाज़ आ गई। सामने हैं जो बातें बताती नही दुनिया, कान लगाकर सुनने मेरे राज़ आ गई। खत्म सा भी लगे पर खतम होने न दिया, करने ऐलान ये शब-ए-आगाज़ आ गई।...
  3. 00Wolfie00

    चलो बन जाती हूं |

    चलो बन जाती हूं भयावह आग मै बुझा सको तुम वो बरसात बन जाना चलो बन जाती हूं सेहमी सी धड़कन मै दिल को खोल मेरे तुम मेरी उड़ान बन जाना चलो बन जाती हूं फिर मुसाफ़िर मैं रहनुमा मेरे तुम मेरी आन बन जाना चलो बन जाती हूं मीठे नींद मैं सपनो के मेरे तुम कदरदान बन जाना चलो बन जाती हूं एक रिवाज़ मैं...
  4. 00Wolfie00

    दूर आ गया।

    दर्द बयां करने मै ज़रूर आ गया, मेरी सुनता नही ये कौन मग़रुर आ गया। मोहब्बत से दूर भागने कि फ़िराक़ में, अब मै कुछ ज़्यादा ही दूर आ गया। वापस जाने को तरस रही हैं निगाहें, पर वापसी में कहेंगे कि देखो मजबूर आ गया। शाम ढली तो सोचा छिपते छिपाते निकाल जाऊं, रात फिर मेरी नज़रों में हुनर-ए-ग़ुरूर आ...
  5. 00Wolfie00

    ले चलो।

    खुला आसमां छोड़ो मुझे क़फ़स हो जहां ले चलो, रखने दो ज़ख्म सारे फिर तुम्हारी मर्ज़ी जहां ले चलो। सफर तो बस अब दर्द-ए-दीवानगी मे बीत रहा है, मंज़िल को छोड़ो तुम हो मयखाना जहां ले चलो। तब्दीली सी दिखने लगी है अब मिज़ाज मे तुम्हारे, सबर का सबूत तेरी नज़रों का दरिया है जहां ले चलो। मुकद्दर से...
  6. 00Wolfie00

    तसव्वुर!

    तेरे तसव्वुर की सीढ़ियां जो मै चढ़ने लगा, हर सुबह तेरी ही आयतें तो मैं पढ़ने लगा। हर घड़ी हर पहर थी तेरी आरज़ू, बेवजह ही सही पर तेरी ओर बढ़ने लगा। रूठना मनाना सिलसिला था ना मेरा, अब तेरे रूठने पे पत्त्तों सा झड़ने लगा। अकेला बैठकर भी मैकशि में मदहोश था, अब तेरे संग ज़िन्दगी को माला सी गढ़ने लगा।...
  7. 00Wolfie00

    खामोश

    जो तन्हा मै बैठा सबको रोया सा लगता हूं भीड़ में भी मै खोया खोया सा लगता हूं जज़्बात बोहोत है बहाने को अंदर मेरे दर्द के समंदर में मै मुंह धोया सा लगता हूं खुद को महफूज़ रखना भी ना गवारा हो चला सबको ज़रा सिमट गया जो खुदमे कुंदन के ज़ोया सा लगता हूं दर्द-ए-मुबारकबाद देने को तैयार है सब बबूल के...
  8. 00Wolfie00

    जीना मेरा भी कोई बड़ा मसला नही।

    मख़सूस कर रखा है ज़्यादा समझ खुद जबकि दुबला नही, टूट जाता तो धक्कों से सिर्फ वो कच्ची मिट्टी का गमला नही। खो दिया है जो अर्सों से कोई अहबाब रहा, क्या हुआ जो हाफ़िज़ मेरा अब तलक संभला नही। बरसो गिराते रहे ज़ुबां से जो मिर्च सा लगे, है कोई अफ़सना मेरा वो तुझपे किया हमला नही। जीते रहे हो अब तलक...
  9. 00Wolfie00

    आंसुओं के कतरे

    मैंने आंसुओं को कतरा कतरा कर के इकट्ठा कर के छुपा रखा हैं अपने सीने के करीब किसी कोने में, और इसी उम्मीद में सांसें गिन रहा हूं की किसी रोज़ मुझे वो ख़ाली बादल नज़र आयेंगे जिनमे मैं अपने आंसुओं के कतरों को घर करूंगा। फिर मेरी जो आजमाइश हुई हैं, उसकी एक पुरज़ोर हवा चलेगी। मेरी आंखें मैं बोऊंगा...
  10. 00Wolfie00

    देखी है

    खामोशियों में भी मुस्कुराहट देखी है उसकी सुर्ख आंखों में शरारत देखी है यूं तो बेखौफ मस्त मौला रहता हूं मै इस लापरवाही में उसने शराफत देखी है एक एहसास क्या हुआ उसके छू जाने का बेपरवाह से दिल में उठती हरारत देखी है होश खोकर मशरूफ था अपनी कहानियों में लंबे अरसे बाद कोई करामात देखी है फिर हो गया...
  11. 00Wolfie00

    बड़ा मुश्किल लगता है बताऊं कैसे....

    बड़ा मुश्किल लगता है बताऊं कैसे.... बचपन की अटखेलियां दूर से झांकती हैं लड़कपन के रातें सबूत-ए-वजूद मांगती हैं थका पड़ा रहता है बदन आंखें रात भर जागती हैं चेहरे पे मुस्कुराहट लेकर भी रूह मेरी कांपती है बड़ा मुश्किल लगता है बताऊं कैसे.... अपना पराया कुछ नही बस खुद से ही अब वास्ता शहर से आती...
  12. 00Wolfie00

    The Curse

    My sailing started, where others stopped thinking, My emotions was stable, but my heart was sinking. My boat entered the Boulevard Of beauty, I thought to stop there but sailing was my duty. The determination i made, the oath i took, I seem so calm, even when my world was shook. Neither i feel...
  13. 00Wolfie00

    Petals of flower

    I see shards everywhere of the clouds protecting my very own moon this feeling, gives me chills at instant i start sensing my self, i try to keep a touch of myself to me but my skin doesn't feel real on my own anymore Is this life really meant to be polluted, be sodomized by every inch of the...
Top