तेरी हँसी की रोशनी में,
सारे अंधेरे गुम हो जाते हैं।
तेरे होने से मेरी दुनिया के,
रंग और भी गहरे हो जाते हैं।
तेरी आँखों में जो ख्वाब सजते हैं,
वो आसमान के तारे लगते हैं।
तेरे लबों की हर एक मुस्कान,
मेरे दिल के ज़ख्मों को सिलते हैं।
तेरे बिना ये ज़िंदगी अधूरी है,
तेरे संग ही हर धड़कन पूरी है।...