मां मेरे जीवन का सुकून हो तुम,
सारी खुशियां तुम्हारे चरणों में,
तुमको खुश होता देख,
कोई दुख नहीं रह जाता जीवन में।।।
मां मेरा आत्मविश्वास हो तुम,
मेरे जीवन में जीने की आश हो तुम,
मेरी हर समस्या का समाधान हो तुम,
मेरा स्वाभिमान हो तुम,
मेरा अभिमान हो तुम,
मेरी जान भी तुम,
मेरा कल भी तुम,
मेरा आज...