Good morning guys.!!
हर सुबह एक नया अरमान लाती है,
थोड़ी मेहनत से किस्मत चमकाती है।
गिरकर भी जो उठे वही सच्चा इंसान है,
हार मान लेना ही असली नुकसान है।
सपनों को पंख दो, उड़ान भरो,
रुकना मत, बस आगे बढ़ो।
जिंदगी जीत का खेल है यार,
जागो, संभलो और करो नया शुरुआत हर बार।