कुछ रिश्ते कभी टूटते नहीं,
बस चुप्पियों की आड़ में खो जाते हैं।
जो कभी धड़कनों में बसते थे,
अब नजरों से भी ओझल हो जाते हैं।
कोई आदतन चुप हो जाता है तो
कोई दूसरे को चुप देखकर चुप हो जाता है।
कुछ शिकायते अनकही रह जाती है।
कुछ दर्द भी अनकहे रह जाते हैं।
लोग रास्ते बदल लेते हैं।
हमेशा के लिए।
सारी भावनाएं दिलों मे दब कर रह जाती है।
कभी न बयाँ होने के लिए।
यही जिंदगी है।
Good evening


Reactions: Rockzz✨❤️श्वेतराग❤️ and CuteBubble